Advertisement

मिशन 2022: फुल एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज

Share
Advertisement

जौनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि आज कोई घटना होती है तो सबसे पहले सरकार जनता के पास पहुंचती है। विधायक, सांसद, मंत्री स्वयं आकर आपका हाल जानते हैं। प्रधानमंत्री जी स्वयं समीक्षा करते हैं और हमारा प्रयास होता है कि समय से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचा सकें। पहले होता था कि मैं और मेरा खानदान, उससे बाहर कोई नहीं निकलता था, जब प्रदेश के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में होते थे, तब सैफई का परिवार सैफई में बड़ी-बड़ी हस्तियों को बुलाकर नाच-गाने का कार्यक्रम करता था। तब प्रदेश की जनता दिखाई नहीं देती थी।

Advertisement

कोरोना को लेकर सभी सावधानियां बरतें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम बोले कि मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना को लेकर सभी सावधानियां बरतें। दुर्गा पूजा में सभी जगहों पर इजाजत दी जाएगी, लेकिन क्या पहले इस तरह से दुर्गा पूजा, रामलीला और यज्ञ करने दिया जाता था? लेकिन आपने 2017 के बाद प्रदेश की तस्वीर बदली हुई देखी है। पहले सड़के नहीं बनती थीं, जहां से गड्ढ़े शुरू हो जाएं, पता लगता था कि यूपी आ गया। जहां से अंधेरा प्रारंभ होता था, वहां से समझा जाता था कि यूपी आ गया। जहां बेटियों की इज्जत तार-तार होती थी, समझा जाता था कि यूपी आ गया। पहले जहां बड़े-2 दंगे होते थे, वो यूपी था।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने ये कभी नहीं कहा कि गोरखपुर, काशी में बिजली आएगी, जौनपुर में नहीं आएगी। हमने सभी जिलों में समान रूप से बिजली दी। क्या 2017 से पहले ऐसा होता था मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या पहले एक समान बिजली आती थी? हमने एक समान बिजली वितरित की। क्या सपा सरकार में आपको राशन मिलता था? सपा सरकार से पहले बहन जी की सरकार में तो हाथी का पेट इतना बड़ा था कि पता ही नहीं लगता था कि जनता का राशन कहां गया। हमने मुफ्त राशन बांटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *