Advertisement

दिल्ली के शालीमार बाग में नया सरकारी अस्पताल बनना शुरू, CM केजरीवाल ने किया शिलान्यास

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शालीमार बाग में बनने वाले 1,430 बेड के नए सरकारी अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि शालीमार बाग में 1430 बेड का नया सरकारी अस्पताल बनना शुरू हो गया है। कोरोना के वक्त में पूरी दुनिया ने मेडिकल सुविधाओं की ज़रूरत को समझा है। मैं दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं कि उनकी सरकार अपने पहले दिन से ही अस्पताल एवं मेडिकल सुविधाओं को मज़बूत करने का काम कर रही है।

Advertisement

अन्य राज्य सरकारों ने किसानों की मदद नहीं की, हमने किसानों को FREE Bio-decomposer दिया: CM

सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं Daily Pollution का Data Tweet कर रहा हूं

-दिल्ली का अपना प्रदूषण Safe-limit में है

-3-4 दिन से Pollution बढ़ने लगा, क्योंकि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने लगी है।

बढ़ती महंगाई पर CM @ArvindKejriwal ने Modi सरकार को घेरा

कहा- Petrol-Diesel के दामों में अनाब-शनाप बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि केंद्र लगातार Tax बढ़ा रही है।

-लोगों की नौकरियां चली गई, खर्च बढ़ते जा रहे हैं।

-केंद्र से अपील:लोगों की मदद करें, पेट्रोल-डीजल Tax में भारी कटौती करें।

जो पूरी दुनिया में नहीं हुआ, वो अब Delhi में होगा: CM

कहा- Health Information Management System के तहत सबको मिलेगा Health Card।

अब किसी भी अस्पताल में पर्ची लेकर नहीं जाना होगा, बचपन से लेकर आज तक की सारी Reports Computer पर होगी।

ये सब कुछ बिलकुल FREE में होगा-CM @ArvindKejriwal

CM बोले हमारी सरकार बनने से पहले जो सरकारी अस्पताल बनते थे, उनमें 1 Normal Bed की लागत 1 Crore होती थी। हम 275 Crore में 1430 ICU Beds का Hospital बना रहे है जिसमें 1 ICU Beds की लागत सिर्फ 20Lakh है। क्योंकि आप सभी ने एक ईमानदार सरकार चुनी हैं। एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम Corona की 3rd Wave के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। हम 6 महीने के अंदर 7 New Hospitals बना रहे हैं, जिनमें 6800+ Beds होंगे। इस Shalimar Hospital में सभी 1430 Beds, ICU Beds होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें