Advertisement

आज से बदलिए गुलाबी नोट, RBI ने कहा – ‘घबराने की जरूरत नहीं’

Share
Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार (20 मई) को 2000 हजार के नोट के सर्कुलेशन को बंद कर दिया। आरबीआई ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। आरबीआई के इस ऐलान के बाद लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। जिन लोगों के पास 2000 के नोट हैं, वह आज यानी मंगवार (23 मई) से नोट बदल सकते हैं। दो हजार के नोट बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है

Advertisement

आज से बदले जाएंगे दो हजार के नोट

आपको बता दें कि देश के सभी बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक की 19 क्षेत्रीय शाखाओं में आज यानी मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदले जाएंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, लोगों के पास चार महीने का वक्त है। आराम से बैंक जाएं और नोट बदलें। घबराने की जरूरत नहीं है। बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है। दास ने कहा, बैंकों की शाखाओं में भीड़ लगने की आशंका नहीं है। नोट बदलवाने के लिए जल्दबाजी की जरूरत नहीं है।

आरबीआई के नोटिस में कहा गया है कि दो हजार के नोट को जमा करने या जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। बता दें कि एक समय में, लोग आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में 20,000 रुपये तक जमा कर सकेंगे।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को भी तत्कालिन चलन में एक हजार और 500 के नोट का सर्कुलेशन बंद कर दिया था, जिसके बाद दो हजार का नोट चलन में आया और 500 के नोट का भी स्वरूप भी बदल दिया गया। अब एक बार फिर आरबीआई ने दो हजार के नोट के चलन को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *