Advertisement

Sandeshkhali: CBI की बड़ी कार्रवाई, शाहजहां शेख के भाई समेत तीन को कोर्ट में किया पेश

Sandeshkhali: CBI की बड़ी कार्रवाई, शाहजहां शेख के भाई समेत तीन को कोर्ट में किया पेश

Share
Advertisement

Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में सीबीआई (CBI) ने टीएमसी नेता शाहजहां के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख के भाई शेख आलमगीर और दो अन्य आरोपियों को आज बशीरहाट की अदालत में पेश किया. सीबीआई ने तीनों को संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

Sandeshkhali: क्या है पूरा मामला?

कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली गांव में बीते एक महीने से टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण चर्चा में है. बीते माह संदेशखाली गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं पर उनकी जमीन पर कब्जा करने और यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इस मामले में संदेशखाली में महिलाओं के द्वारा विरोध प्रर्दशन भी किया गया. टीएमसी नेता शाहजहां शेख राशन घोटाले मामले में आरोपी है और साथ ही वह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हुए हमले में भी आरोपी है.

Sandeshkhali: 5 जनवरी को ईडी पर हुआ था हमला

टीएमसी नेता शाहजहां शेख राशन घोटाला मामले में आरोपी है. 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राशन वितरण घोटाले के मामले में जांच के लिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित आवास पर छापा मारने पहुंची थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में टीएमसी के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Nyay Sankalp Padyatra में राहुल गांधी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *