MCD Election में सीएम धामी का प्रचार, कमलापुर, बुराड़ी में सीएम ने की जनसभा

दिल्ली नगर निगम चुनाव में स्टार प्रचारक बनाए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभाएं कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कमलापुर और बुराड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। कमलापुर , वार्ड नंबर नौ में जनसभा के दौरान सीएम धामी ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार के मंत्री झूठ बोलने और गली गली शराब बांटने का काम कर रहे हैं जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी विकास के कामों में लगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता तय कर ले कि उसे विकास करने वाली बीजेपी के साथ जाना है या झूठ बोलने वालों के साथ बुराड़ी, वार्ड नंबर 6 में आयोजित जनसभा में सीएम धामी ने आप सरकार पर हमले जारी रखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली दंगों के घाव जनता भूली नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री जेल में हैं।महाठग सुकेश चंद्रशेखर को ठगने का काम किसी सरकार ने किया है तो वो दिल्ली की आप सरकार है। दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी की जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के उत्साह से ये तय हो गया है कि इस बार भी एमसीडी चुनाव में कमल खिलने जा रहा है।