Advertisement

Budget 2023: सोना-चांदी, सिगरेट महंगा, मोबाइल और खिलौने होंगे सस्ते, वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट

Share
Advertisement

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार पांचवां बजट है। इसके साथ ही मौजूद मोदी सरकार का आगामी 2024 आम चुनाव  से पहले ये आखिरी पूर्ण बजट है। आपको बता दें कि बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई, लेकिन अब जानते है कि आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा….

Advertisement

साइकिल, लीथियम बैटरी और खिलौने सस्ती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि सेस, सरचार्ज दर, ड्यूटी में बदलाव किया गया है। साइकिल को भी सस्ता किया गया है। लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। इसके अलावा खलौनौं पर लगने वाले सीमा शुक्ल घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे।

इंपोर्टेड ज्वैलरी-सिगरेट महंगी

वित्त मंत्री के मुताबिक, सोना-चांदी और प्लेटिनम से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगा हो गई है।  इसके अलावा सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी को बढ़ाया गया है। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *