Advertisement

BUDGET 2023-24: केंद्र ने खोला खजाना, उत्तराखंड में रेल सुविधाओं के लिए मिलेंगे 5004 करोड़

Share
Advertisement

BUDGET 2023-24: आम बजट 2023 में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल सुविधाएं विकसित करने के लिए 5004 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। इससे उत्तराखंड के ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के साथ ही मुरादाबाद मंडल में देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करते हुए इनके प्लेटफार्म के ऊपर रूफटाप का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर दी जानकारी

शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता के जरिये रेल बजट में उत्तराखंड को मिली सौगात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए उत्तराखंड बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। इसलिए उत्तराखंड के लिए रेलवे ने रिकार्ड बजट का प्रविधान किया है।उन्होंने कहा कि यह रकम वर्ष 2009-14 की तुलना में 27 गुना अधिक है। वर्ष 2009-14 में यह महज 187 करोड़ रुपये था। इस बजट से देहरादून और हरिद्वार को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर विकसित करने की योजना है।

आपको बता दें कि वर्ष 2009-14 में यह महज 187 करोड़ रुपये था। यह रकम वर्ष 2009-14 की तुलना में 27 गुना अधिक है।इस बजट से देहरादून और हरिद्वार को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तौर पर बनाने कि योजना है ।

CM पुष्कर ने कहा `Thank You’

CM पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय बजट में उत्तराखंड में रेल सुविधाएं विकसित करने के लिए 5004 करोड़ रूपये को बहुत बड़ा वरदान करार देते हुए PM नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का खास तौर पर आभार जताया और धन्यवाद किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे निसंदेह राज्य में रेल सुविधाओं का विस्तार होगा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी।प्रदेश में 11 प्रमुख रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप भी दिया जाएगा। रेल सुविधाओ को लेकर किए गए प्रावधानों से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना राज्य के स्थानीय उत्पादों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी पढ़ें :Budget 2023: बजट से जुड़ी बड़ी बातें, 140 करोड़ लोगों के लिए वित्त मंत्री का फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें