पिथौरागढ़ में BJP की शहीद सम्मान यात्रा, CM धामी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हुए शामिल

देहरादून: शनिवार को उतराखंड के पिथौरागढ़ में बीजेपी की शहीद सम्मान यात्रा हुई। CM धामी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। उतराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता व रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज मेरा सौभाग्य है कि जो मेरी जन्मभूमि रही है मुझे उस सोर घाटी को प्रणाम करने का सौभाग्य मिल रहा है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि यह पिथौरागढ़ की भूमि देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यह रणबांकुरों का क्षेत्र है। शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए मैं खुद को सम्मानित होता हुआ पाता हूं और यह मेरा सौभाग्य है। पिछले दिनों आई आपदा के समय में माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi एवं रक्षा मंत्री @rajnathsingh ने हमारे निवेदन पर 3 हेलीकॉप्टर यथाशीघ्र यहां पर भेजे थे जिससे कई लोगों की जान बच पाई।
उन्होनें कहा कि हमारी सरकार एक सहयोगी और साझेदार के रूप में आप सभी के साथ कार्य कर रही है। हमारे मन में भाव है कि हम 24 घंटे में से जितना संभव हो सके उतना समय आपके लिए काम करें… आपकी सेवा करें।