Advertisement

कंबोडिया में बर्ड फ्लू से 11 साल की लड़की की मौत

Share
Advertisement

कंबोडिया के प्री वेंग प्रांत की एक 11 वर्षीय लड़की की H5N1 वायरस बर्ड फ्लू के संक्रमण से मौत हो गई है। दरअसल 2024 के बाद से यह दक्षिण एशियाई देश का H5N1 वायरस संक्रमण का पहला ज्ञात मामला था। स्वास्थ्य मंत्री ने द इंडिपेंडेंट को ये जानकारी दी है। ग्रामीण प्री वेंग प्रांत की बच्ची तेज बुखार और खांसी से गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। बुधवार को उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए नोम पेन्ह में बच्चों के राष्ट्रीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, यहां उसने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया।

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को उस बच्ची की मौत हो गई। उसके पिता और 11 अन्य, जिनमें बीमारी लक्षण दिखाई दे रहे थे, वे सभी वायरस की चपेट में पाए गए हैं। WHO महामारी और महामारी की तैयारी और रोकथाम निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी, कंबोडियाई अधिकारियों के साथ मामले और अन्य लोगों की टेस्टिंग को लेकर निकट संपर्क में थी।

ब्रायंड ने जेनेवा में आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएफपी को बताया, “अभी यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि क्या यह एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है या एक ही हवा में सांस लेने से। कंबोडियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने लड़की के गांव के पास से मृत पक्षियों के नमूने एकत्र किए और लोगों से मृत या बीमार जानवरों और पक्षियों को न रखने का आग्रह किया है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें