Advertisement

Bengal: राज्यपाल को सता रहा फोन टैप का डर, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर राजभवन के लिए मांगे जैमर

Bengal: राज्यपाल को सता रहा फोन टैप का डर, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर राजभवन के लिए मांगे जैमर

Bengal: राज्यपाल को सता रहा फोन टैप का डर, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर राजभवन के लिए मांगे जैमर

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें “टैप और ट्रैक” किया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने राजभवन में अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली और जैमर लगाने की मांग की है। सूत्रों ने इसकी सूचना दी। राजभवन की पहली मंजिल से कोलकाता पुलिस को हटाने और उनकी जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से नियुक्त अपने निजी सुरक्षा गार्डों को रखने की मांग की है।

Advertisement

“राजभवन में तैनात पुलिसकर्मियों को बदलते रहना चाहिए”

बता दें कि राजभवन की पहली मंजिल पर आवासीय क्वार्टर और विभिन्न कार्यालय हैं। सूत्रों ने बताया कि सीवी आनंद बोस चाहते हैं कि कोलकाता पुलिस के जवान केवल राजभवन के ग्राउंड फ्लोर, उसके एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, गार्डनों और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी करें। उन्होंने आगे कहा कि, “पिछले राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान कोलकाता पुलिस के जवान केवल राजभवन के भूतल तक ही सीमित थे।” उन्होंने कहा, “बोस ने यह भी निर्देश दिया है कि राजभवन में तैनात पुलिसकर्मियों को बदलते रहना चाहिए।” 

“CRPF के साथ कोलकाता पुलिस ने की बैठक”

बता दें कि जनवरी में, राज्यपाल बोस को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान की थी, जो उन्हें केंद्रीय बलों से ली गई व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करती है। अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल की सिफारिश को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त सुरक्षा बैठक की और राजभवन की पहली मंजिल पर राज्यपाल के कार्यालय और पुस्तकालय के बाहर अर्धसैनिक बल के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि फिलहाल राजभवन में कोलकाता पुलिस के लगभग 60 कर्मी तैनात हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर को भी बंगाल के राज्यपाल ने केंद्र को चिट्ठी लिखी थी। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु द्वारा राज्यपाल पर उच्च शिक्षा प्रणाली को ‘नष्ट’ करने और विश्वविद्यालयों में ‘कठपुतली शासन’ चलाने का आरोप लगाए जाने के बाद बोस ने ये पत्र लिखे थे। बोस ने शिक्षा मंत्री की कड़ी आलोचना और हमलों की पृष्ठभूमि में आधी रात को ‘बड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी दी थी। 

ये भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात: बिहार के लाखों किसान खुश क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें