Advertisement

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ओवैसी ने मुस्लिम युवकों को भड़काया, कहा – बरकरार रखिए अपनी ताकत

Share
Advertisement

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। 22 जनवरी को भगवान राम निर्माणाधीन मंदिर के गर्भगृह में प्रकट होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे। पूरी अयोध्या को राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सजाया जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो युवकों से कह रहा है, “नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूँ, हमारी मस्जिद हमने गवाँ दी और वहाँ क्या किया जा रहा है आप देख रहे हैं। नौजवानों, क्या तुम्हारे दिलों में तकलीफ नहीं होती? जहाँ 500 साल हमने बैठकर कुरान-ए-करीम का जिक्र किया हो, आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है। नौजवानो, क्या तुमको नहीं दिख रहा कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी शामिल है।”

ओवैसी वीडियो में आगे कहता है, “ये जो ताकतें हैं, तुम्हारे दिलों से इत्तेहाद को निकालना चाहते हैं। ये ऐसा क्यों चाहते हैं? क्योंकि मिल्ली गीरत को खत्म कर दिया जाए, मिल्ली हमीयत को खत्म कर दिया जाए। वर्षों की मेहनत के बाद आज हमारा एक मुकाम हमने पैदा किया है। आपको इन चीजों पर गौर करना है। आप अपनी मिल्ली हमीयत को, अपनी ताकत को बरकरार रखिए। अपनी मस्जिदों को आबाद रखिए। कहीं ऐसा ना हो कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएँ। मुझे उम्मीद है, इंशाअल्लाह… आज का ये नौजवान जो कल का बूढ़ा होगा…वो अपनी नजरों को आगे रखकर, अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा कि किस तरीके से मुझे अपने आपको, अपने खानदान को, अपने शहर को, अपने मुहल्ले को बचाना है। इत्तेहाद एक ताकत है, इत्तेहाद एक नेमत है।”

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में होगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे। 3000 वीआईपी के अलावा 7000 निमंत्रण भेजे गए हैं। इनमें कारसेवकों का परिवार भी शामिल है जिन्होंने राम मंदिर को बचाने के लिए अपनी जान दी। ट्रस्ट का दावा है कि आयोजन में 10 हजार से 15 हजार लोगों की उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी। भगवान राम के मंदिर में भी मूर्ति चुनी गई है। भगवान राम बाल रूप में अपने मंदिर में विराजमान होंगे।

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर के लिए फाइनल हुई रामलला की ये मूर्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें