अतीक अहमद के वकील पर मुकदमा, 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

Share

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि विजय मिश्रा ऑडियो सामने आया है। विजय मिश्रा की बातचीत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद से हो रही है।

विजय मिश्रा और मोहम्मद सईद फोन पर बात कर रहे हैं। 57 सेकंड के ऑडियो में विजय मिश्रा तीन करोड़ रुपए की बात कर रहा है। मोहम्मद सईद से कह रहा है कि अतीक अहमद ने जो तीन करोड़ रुपए दिए थे उसका हिसाब कब करोगे। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा मोहम्मद सईद को बता रहा है कि कुछ लोग अभी थोड़ी देर में पहुंचेंगे और उनसे हिसाब कर लेना।

मोहम्मद सईद ने विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि वकील विजय मिश्रा पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। मुट्ठीगंज के प्लाई और माइका व्यवसाई ने विजय मिश्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में अतरसुइया थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। ये एफआईआर बीते 20 मई को सईद अहमद नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *