सीएम योगी अदित्यनाथ से डरा अतीक अहमद, बांधे तारीफ के पुल

Share

अतिक अहमद एक  बार फिर  से सुर्खियों में आ गए हैं। आज उनकी लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई थी उसी दौरान उन्होंने चिल्लाते हुए योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि योगी बहुत ईमानदार और बहादुर हैं। अतिक अहमद के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहें हैं। मिली जानकारी के हिसाब से अतिक अहमद  को  गुजरात  की साबरमती जेल से  लखनऊ की जेल में शिफ्त किए जाएंगे ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने लिया है।

योगी की अतीक अहमद एक दम से तारीफ करने लगे ये बात कई लोगों को हजम नहीं हुई क्योंकि 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आते ही अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गईं  986 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क  हुई। इसी के साथ-साथ कई संगीन धाराओं में मुकदमें  भी दर्ज किए गए। अब सवाल ये उठता है कि  इतना सब  होने के बावजूद  भी योगी की तारीफ कई लोगों का  तो ये भी कहना है कि ये योगी बाबा का डर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *