Advertisement

Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 लाख से अधिक लोग हुए बेघर, 60 लोगों की मौत

Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, 3 लाख से अधिक लोग हुए बेघर, 60 लोगों की मौत

Share
Advertisement

Assam Flood: असम में हो रही बारिश अब काफी विकराल हो चुकी है. भारी बारिश से राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके कारण राज्य कई इलाकों में लाखों घर डूब गए है. राज्य के करीब 3 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं बाढ़ के कारण अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के वाहनों की गति एनएच 715 के खंड पर 20 या 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

कुदरत का कहर

वहीं पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार हो रही बारिश से ब्रह्मपुत्र नदी के जलस्तर मेें बढ़ोतरी हुई है. हालत में सुधार होने के चुछ दिनों बाद बीते दिन रविवार को एक बार फिर बाढ़ ने फिर विकराल रूप धारण कर लिया है. जिसके चलते नगांव, डिब्रूगढ़ समेत दर्जन भर जिले बाढ़ के चपेट में आ गए. लोगों के घरों में घुटनों पानी भरा गया है. एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं.

वाहनों की गति को लेकर जारी किए गए आदेश

वहीं भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण पशु फंसे हुए हैं, जिससे वाहनों की चपेट में आने से चोट लगने और मौत की संभावना बनी हुई है, इसलिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कालीबोर ने आदेश जारी किया है। किसी भी प्रकार के वाहनों की गति एनएच 715 (पुराने एनएच 37) के खंड पर 20 या 40 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए।

भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गोलाघाट के एसपी ने आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी यात्री वाहन, निजी और व्यावसायिक दोनों, को हर आधे घंटे में पुलिस और बल के कर्मचारियों द्वारा संचालित की जाने वाली सख्ती से नियंत्रित गति से चलने की अनुमति दी जाएगी। पायलट वाहन बागोरी बॉर्डर और पनबारी में तैनात रहेंगे। वे नागांव पुलिस और वन कर्मचारियों के साथ समन्वय करेंगे।

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 3 दिन में 51 हजार से अधिक लोगों ने किए बर्फानी बाबा के दर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *