">
Advertisement

Assam: कुदरत का कहर, ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, 1 बच्चे की मौत, 2 लापता

Assam: कुदरत का कहर, ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, 1 बच्चे की मौत, 2 लापता

Share
Advertisement

Assam: असम के ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव के पलटने से 4 वर्षीय एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद से दो अन्य लोग लापता हैं.

Advertisement

ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव

बता दें कि असम के दक्षिमी सलमारा मनकाचर जिले में भारी बारिश और तूफान के कारण ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलट गई. जिसके कारण हादसे में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि हादसे के बाद से अन्य दो लापता है. असम के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम को राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश और तूफान आया है, जिससे इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. इसके साथ ही कई घरों को भी नुकसान हुआ है. 

नाव में 15 यात्री थे सवार

असम के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे सिशुमारा घाट से नेपुरेर अलगा घाट जा रही एक नाव नेपुरेर अलगा गांव के पास पलट गई. जिसके चलते एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई, जिसकी पहचान सामिन मंडल के रूप में हुई है. वहीं कोबात अली मंडल (56 वर्ष) इस्माइल अली (8 वर्ष) लापता हैं. जिस वक्त नाव हादसे का शिकार हुई, उस वक्त नाव पर 15 यात्री सवार थे. नाव पलटने के बाद अन्य यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.

Assam: लापता लोगों की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि राज्य की आपदा प्रबंधन की एक टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. ढुबरी और गोलपाड़ा जिलों से गहरे पानी में उतरने वाले तैराक बुलाए गए हैं. एसडीआरएफ के जवान नौकाओं के जरिए लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. ज्ञानेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बचाव अभियान की निगरानी के लिए ड्रोन्स और पायलट भी घटनास्थल पर भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि कई जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं, लेकिन अभी तक इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें