अनन्या पांडे करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद NCB दफ्तर से बाहर निकलीं

Ananya Pandey/ ANI

Share

मुंबई: अभिनेत्री अनन्या पांडे NCB के दफ्तर से तीन घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकल आई हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गरूवार को अनन्या पांडे के घर छापेमारी के बाद उन्हें एनसीबी दफ्तर में तलब किया था।

एनसीबी को अनन्या पांडे और आर्यन खान की चैट मिली थी। उस चैट के आधार पर ही NCB ने अभिनेत्री को बुलाया था। गरूवार को भी अनन्या अपने पिता अभिनेता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी।

अनन्या से सोमवार को एनसीबी फिर से पूछताछ करेगी।

इससे पहले क्रूज शिप ड्रग केस में सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे 2-3 अक्तूबर से जेल में हैं। एनसीबी की स्पेशल कोर्ट ने गरूवार को आर्यन समेत आठ अन्य अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 30 अक्तूबर तक कर दिया हैय़

हालांकि 26 अक्तूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले सेशन कोर्ट ने आर्यन की बैल खारिज कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *