Advertisement

America Student Visa Policy 2023 नई वीजा पॉलिसी से भारतीय छात्रों पर होगा ये असर

America Student Visa Policy 2023

America Student Visa Policy 2023

Share
Advertisement

America Student Visa Policy 2023 अमेरिका में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। अमेरिका ने अपनी स्टूडेंट वीजा पॉलिसी में बदलाव किया है। दरअसल, अमेरिका में हर साल अलग-अलग देशों से अपने सपनों को पूरा करने कई छात्र-छात्राएं वीजा पर आते है। जिनके लिए अमेरिका भी नई पॉलिसी बनाती रहती है। एक बार फिर अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए वीजा की नई पॉलिसी (America Student Visa Policy 2023) अपडेट की है। जिसके तहत कई बड़े बदलाव के गए हैं। जिनमें रोजगार के लिए, स्टेटस में बदलाव, अमेरिका में रहने की अवधि में विस्तार करने और F और M श्रेणी के छात्रों के स्टेटस को बहाल करने से जुड़े आवेदनों को लेकर USCIS की भूमिका को निर्धारित किया गया है।

Advertisement

बता दें कि देश ने ये बदलाव F और M श्रेणी के वीजाधारकों के लिए किया हैं। इसके तहत यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई और रोजगार श्रेणी में इमिग्रेंट वीजा के लिए आवेदन की बात कही है।

किन चीजों के आवेदन से जुड़ी है नई पॉलिसी  

1-छात्रों के स्टेटस में बदलाव को लेकर

2-अमेरिका में रहने की उनकी अवधि में विस्तार को लेकर

3-F और M श्रेणी के छात्रों के स्टेटस को बहाल करने को लेकर

4-इसके अलावा इन गाइडलाइंस में ये भी कहा गया है कि F वीजाधारक छात्र साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स की अपनी डिग्री के आधार पर ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग में विस्तार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अमेरिका द्वारा यह नई गाइडलाइंस 20 दिसंबर को जारी की गई थी। देश ने अपनी इस नई गाइडलाइंस को सही से समझाने के लिए यह स्पष्ट किया गया है कि F और M वीजाधारक अस्थायी अवधि के प्रवास के बाद भी अपनी इच्छानुसार अमेरिका में रह सकते हैं। ग्रैजुएशन के छात्र अब शुरुआती चरण के स्टार्टअप में काम करने के लिए 36 महीने के ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का उपयोग कर सकते हैं।

बता दें कि अमेरिका में पढ़ने वाले लगभग 10 लाख विदेशी छात्रों में से 25 फीसदी से अधिक भारतीय छात्र हैं।

इससे पहले अमेरिका ने कब किया था वीजा पॉलिसी में बदलाव?

अमेरिका ने आज से पहले 25 फरवरी 2023 को नई वीजा पॉलिसी तैयार की थी। जिसके तहत F और M कैटेगरी के छात्रों के लिए स्टूडेंट वीजा एकेडमिक कोर्स शुरू होने से 365 दिन पहले ही जारी किए जा सकते थे।

ये भी पढ़ें: Earthquake in Ladakh लद्दाख में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 4.5 दर्ज

क्या है F और M कैटेगरी वीजा?

एफ वीजा

एफ वीज़ा, जिसे कभी-कभी अकादमिक छात्र वीज़ा भी कहा जाता है, का उपयोग उन आगंतुकों द्वारा किया जाता है जो एक मान्यता प्राप्त कॉलेज, विश्वविद्यालय, मदरसा, प्रारंभिक हाई स्कूल या अन्य शैक्षणिक शिक्षण संस्थान में भाग लेना चाहते हैं। यह वीज़ा पारंपरिक शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को कवर करता है।

एम वीजा

एम वीज़ा, जिसे व्यावसायिक छात्र वीज़ा के रूप में भी जाना जाता है, उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में गैर-शैक्षणिक शिक्षण कार्यक्रम में जाना चाहते हैं। इन कार्यक्रमों की अवधि आम तौर पर कम होती है और ये खाना पकाने, डिज़ाइन या प्रोग्रामिंग जैसे तकनीकी कौशल पर केंद्रित होते हैं।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *