“BJP ने सपा के 100 नंबर को किया 112 और पुलिस का कर दिया कबाड़ा”, ललितपुर में गरजे अखिलेश

उत्तर प्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ललितपुर में कहा कि आज किसान के सामने संकट है। किसान के खेत में पानी नहीं है, दो फसल नहीं पैदा कर पा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम इंतजाम करेंगे कि कैसे किसान खेतों में दो फसलें पैदा करे। खाद के लिए भी किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
SP प्रमुख अखिलेश यादव बोले कि नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार आज सबसे ज्यादा गरीब लोग बुंदेलखंड में हैं और बुंदेलखंड में भी अगर सबसे ज्यादा गरीब लोग हैं तो वो महुआ और ललितपुर में हैं। बुदेंलखंड के लोगों को गरीबी और भूख से निजात दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे।
जब किसान अपना हक मांगने निकले, तो इसी भाजपा सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री ने किसानों पर जीप चढ़ा दी। ये है अन्याय: SP प्रमुख
ललितपुर में अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा जहां पर गाय बांधी जाती थी, गौशाला थी वहां पर मजदूरों को छोड़ दिया भूखे प्यासे। सरकार चाहती तो मजदूरों के लिए व्यवस्था कर सकती थी लेकिन नहीं की। यह मुख्यमंत्री खुद को योगी कहते हैं लेकिन यह योगी नहीं है क्योंकि योगी दूसरों का दुख समझते हैं हमने यही गीता में पड़ा है बताओ यह मुख्यमंत्री योगी है कि नहीं? बताइए आपको दवाई, ऑक्सीजन, अस्पताल के लिए लाइन में लगना पड़ा कि नहीं लगना पड़ा। ललितपुर के लोगों मन बना लो इस बार ऐसी वोट की लाइन में लगना की इनको पता ना चले कहां गए यह लोग?
अखिलेश यादव के संबोधन की बड़ी बातें..
- यहां का किसान अन्ना जानवरों से भी परेशान।
- किसान मेहनत करके जैसे तैसे अपनी फसल खड़ी कर भी लें तो पता नहीं कहां से बुलडोजर वाली सरकार के बुल आ जाएं और पूरी फसल को नष्ट कर दें।
- पुलिस को पता नहीं क्या हुआ भाजपा सरकार में पुलिस भी बर्बाद हो गई।
- सपा सरकार में जब 100 नंबर था तो पुलिस ठीक थी यह इंतजाम इसलिए किया था।
- भाजपा ने सपा सरकार के 100 नंबर को 112 कर दिया और पुलिस का कबाड़ा कर दिया।