Advertisement

विपक्ष द्वारा हंगामे के बीच राज्यसभा में पास हुआ कृषि कानून वापसी बिल

Share
Advertisement

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया।

Advertisement

राज्यसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हुआ

विपक्ष द्वारा हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित हुआ।

इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा आज कृषि क़ानून निरसन विधेयक बिना चर्चा के लोकसभा में पास किया गया हम उसे सपोर्ट करते हैं लेकिन हम ये चाहते थे कि उस पर चर्चा हो कि क्यों इतनी देर हुई और दूसरे मुद्दे भी हैं जिन पर चर्चा हो, लेकिन उन्होंने टालने की कोशिश की।

वहीं किसान नेता दर्शन पाल सिंह बोले आज पंजाब के संगठनों की बैठक है। पहले दिन से हमने MSP, पावर बिल, एयर क्वालिटी बिल के मुद्दे को भी रखा था। पंजाब के संगठनों के नेताओं के साथ चर्चा होगी कि MSP के मुद्दे पर कैसे ध्यान दिया जाए। ताकि सरकार MSP को लेकर ठोस प्रस्ताव के साथ किसानों के सामने आए।

इससे पहले राकेश टिकैत ने भी ये कहा था कि सरकार ये चाहती कि हम बिना बातचीत के यहां से धरना खत्म करके चले जाए। देश में कोई आंदोलन और धरना ना हो। सरकार से जो एक बातचीत का रास्ता है वो बंद हो जाए, तो सरकार इस गलतफहमी में ना रहे। सरकार से बात किए बिना हम नहीं जाएंगे। सरकार से बातचीत का रास्ता खोल के जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *