Fathehpur: खुशी का माहौल हुआ गमगीन, शूटर ने एक शख्स पर चलाई गोली, हालत गंभीर

फतेहपुर में हुई एक खुशी की पार्टी मातम में तब्दील हो गई। पुलिस के मुताबिक रात के करीब 8:30 बजे एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें 36 साल के प्रमोद को रनपाल उर्फ शूटर ने एक जश्न की पार्टी ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में गोली चलानें के चलते ये मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित बुरी तरह से जख्मी हो गया है। खबर तो ये भी है कि आरोपी पहले भी कई मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पूरी वारदात के बारे में पुलिस ने प्रमोद के भाई से जानकारी जुटाई तो पता चला कि रनपाल लगातार जश्न के तौर पर हवा में फायरिंग कर रहा था, जैसे ही प्रमोद और उनके दोस्तों ने इस अराजकता को शांत कराने की कोशिश की इतने में ही उत्तेजना में आकर उसने ऐसी गोली चलाई कि वो प्रमोद के मुंह में लग गई और आनन-फानन में पीड़ित को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।