Accident! Farrukhabad: मवेशी से टकराई कार, हुआ बड़ा हादसा, दो शख्स सोए मौत की नींद

फर्रुखाबाद जिले में एक बारल फिर से दर्दनाक हादसा हो गया। अलीगंज रोड पर मवेशी से टकराकर (सांड़) बरातियों से भरी कार पलट गई। इतना ही घटना इतनी खतरनाक थी कि दो लोग मौत की नींद भी सो गए, जबकि पांच लोगों के गंभीर चोटें भी आईं हैं। फिलहाल खबर मिलने तक पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
हादसे में टकराने वाले मवेशी की भी मौत हो गई। कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव गोड़ा निवासी नंदकिशोर के पुत्र दलवीर की बरात सोमवार रात कायमगंज के गांव पैथान के मजरा नगलादिशी निवासी अमर सिंह के यहां जा रही थी। बताया जा रहा है कि उसके बाद पूरे परिवार में मातम भी छा गया।