Advertisement

AAP ने MCD का ताज किया अपने नाम, BJP के हाथ से निकल गई 15 साल की कमान

Share
Advertisement

दिल्ली नगर निगम में अपनी 15 साल की बादशाहत को बरकरार रखने वाली भाजपा के हाथ से आज MCD की कमान फिसल चुकी है। 15 सालों से राज करने वाली भाजपा को आज आम आदमी पार्टी ने पछाड़ते हुए एमसीडी की सत्ता छीन ली है। जीत के बाद सीएम केजरीवाल पार्टी के दफ्तर पर पहुंचे उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जीत के जश्न में शामिल हुए। पार्टी दफ्तर को बेहद ही शानदार तरीके से सजाया गया और ये भी लिखा गया कि अच्छे होंगे 5 साल MCD में केजरीवाल। MCD में जीत हासिल कर दिल्ली में केजरीवाल ने अपनी सरकार और अपना पार्षद वाला नारा सिद्ध कर दिखाया है।

Advertisement

जीत की खुशी में सबसे पहले डिप्टी मनी, सिसोदिया ने पार्टी के दफ्तर से संबोधन करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है इसके लिए जनता का धन्यवाद। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसके बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी मंच से संबोधन में केजरीवाल की जीत की खुशी में कहा कि चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है। आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है, जब आज वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित हो सकता है तो कल वाला एक्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा।

इसके बाद सीएम केजरीवाल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं। मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *