Advertisement

अर्पिता मुखर्जी के शौचालय से भी भारी मात्रा में पैसा बरामद, अब तक मिला 50 करोड़ कैश और 5 किलो सोना

Arpita Mukherjee
Share
Advertisement

बुधवार को भी पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के एक और फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी मिली। इस बार उत्तर कोलकाता के बेलघरिया स्थित फ्लैट से नकदी मिली है जिसकी मालकिन अर्पिता मुखर्जी हैं। इस फ्लैट पर ED को छापे के दौरान जो रकम मिली वो इतनी ज्यादा थी कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ गई। इसमें 4 मशीनें लगाकर नोटों की गिनती पूरी की गई। इस बार लगभग 30 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं।

Advertisement

अर्पिता मुखर्जी के शौचालय से भी भारी मात्रा में पैसा बरामद

आपको बता दें कि इस मामले की छानबीन में पता चला कि फ्लैट की हर अलमारी में नोटों के बंडल बनाकर ठूंसा हुआ था। वहीं क्लब टाउन हाइट्स के फ्लैट से 5 किलोग्राम सोने के गहने और चांदी के सिक्के भी मिले हैं। 18 घंटे चली रेड के बाद ईडी के अधिकारी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के बेलघरिया आवास से निकल चुके हैं। यहां से ईडी 10 बक्सों में बरामद चीजें भरने के बाद ट्रक से लेकर गई। आज यानि गुरुवार सुबह चार बजे तक नोटों की गिनती जारी रही। जांच एजेंसी ने कहा कि परिसर से बरामद कुल नकदी अब लगभग 50 करोड़ हो चुकी है।

अब तक मिला 50 करोड़ कैश और 5 किलो सोना

अधिकारियों ने कहा कि शौचालय से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया गया है। ईडी के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया फ्लैट पर बुधवार सुबह तक यानी करीब 18 घंटे तक छापेमारी की। दरअसल, ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी हैं। 5 दिन पहले ही ईडी को अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *