Advertisement

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 9,119 नए मामले, जानें मौत का आकंड़ा

Share
Advertisement

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 9,119 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,264 लोग डिस्चार्ज हुए और 396 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले: 1,09,940

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 35 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20 लोग डिस्चार्ज हुए। कुल सक्रिय मामले: 311 कुल डिस्चार्ज: 14,15,348

इन दिनों शादियों और अन्य त्योहारों को लेकर लोगों की काफी आवाजाही रहती है। इसलिए जांच बढ़ाने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटे में COVID19 के 9,119 नए मामले

देशभर में फैली जानलेवा कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड के संक्रमण में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। सरकार कई माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। दुनिया भर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है।

जानें मौत का आकंड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज़ प्रदान की जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) कोविड वैक्सीन की डोज़ बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *