Breaking: रोहतक में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ट्रैक बाधित

नई दिल्ली। हरियाणा के रोहतक स्थित खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार को रेल हादसे की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के कारण दिल्ली- रोहतक रेलवे ट्रेक पूरी तरह बाधित है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उत्तर पूर्व रेलवे ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर रेल यातायात बाधित होने की जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट किया, ‘उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के खरावड़ स्टेशन पर मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पूर्व रेलवे ने अपने इस ट्वीट में बताया कि गाड़ी संख्या 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 7.8.22 को रोहतक तक संचालित होगी, यानी यह रेलसेवा रोहतक-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन रोहतक तक ही चलेगी, इसके आगे रद्द रहेगी।