पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के आए 6,822 नए मामले, 220 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,822 नए मामले आए, 10,004 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,46,48,383 सक्रिय मामले: 95,014 कुल रिकवरी: 3,40,79,612 कुल मौतें: 4,73,757 कुल वैक्सीनेशन: 1,28,76,10,590
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के आए 6,822 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,822 नए मामले सामने आए जो कि 558 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अब 98.36% है।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 330 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 1,36,784 सक्रिय मामले: 3,120 कुल डिस्चार्ज: 1,33,156 कुल मौतें: 508
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,79,384 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 64,94,47,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं आपको बता दें कि ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है। साथ ही देशभर में लोगों को वैक्सीन की अब तक 1,28,76,10,590 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से कल ही के दिन 79,39,038 खुराकें दी गईं।