Advertisement

75 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ 300 मीटर लंबा अटल ब्रिज, देखें वीडियो

Share

PM मोदी अपने गुजरात दौरे के पहले दिन अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे।

atal bridge
Share
Advertisement

नई दिल्ली: PM मोदी आज से अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। इस दौरान वे अहमदाबाद और भुज में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। PMO ने बताया कि PM मोदी अपने गुजरात दौरे के पहले दिन अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। 

Advertisement

आइए जानते हैं की साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज की क्या खासियत है –

-अहमदाबाद के ऊपर बनी इस ब्रीज को नगर निगम ने बनाया है। इसकी लंबाई 300 मीटर है और चौड़ाई लगभग 14 मीटर है।

-इसपर पैदल चलने के साथ-साथ साइकिल सवार लोग भी जा सकते हैं। वहीं -लगभग 75 करोड़ की लागत से इस ब्रिज को बनाया गया है।

-यह पुल जितना देखने में सुंदर है उतना ही खास तरह से बनकर तैयार हुआ है। पुल को ऊपर से रंग-बिरंगे फैब्रिक से सजाया गया है। अटल ब्रिज वहां मौजूद सरदार ब्रिज और एलिस ब्रिज को जोड़ता है।

-अहमदाबाद नगर निगम ने अटल बिहारी वाजपयी की जयंती पर उन्हीं के नाम से इस पुल को बनाने का निर्णय लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *