Advertisement

जमींदोज हुआ ट्विन टावर

Share
Advertisement

नोएडा के सेक्टर 93 A का विशाल और गैर रूप से बना ट्विन टावर(Twin Tower Demolish) कुछ ही पल में हुआ जमींदोज़।  इस ट्विन टावर को ढहाने के लिए 3700 किलो का बारूद बिछाया गया था। धमाके से आज केवल एक बिल्डिंग ही खाक नहीं हुई बल्कि इसके साथ उन सभी भ्रष्टाचारियों की आज सारी भ्रष्टाचारी भी खाक हो गई। बिल्डिंग के धसते ही काफी ज्यादा धुंआ भी उठता हुआ दिखाई दिया। विशाल ट्विन टावर गिरने के बाद सभी डायवर्ज किए गए रूटों को अब खोल दिया गया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस वो को भी लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

Advertisement

नोएडा अथॉरिटी की CEO ने सोसाइटी में रहने वालों की वापसी के लिए दी ये जानकारी

नोएडा अथॉरिटी की CEO ने कहा कि तय प्लान के मुताबिक टावर को गिराया गया। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा मलबा सड़क और एटीएस की दीवार की ओर गया है। बिल्डिंग गिरने के बाद डस्ट क्लाउट बना था। फिलहाल अभी स्थिति काबू में हैं और आज शाम 6 बजे के बाद आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को घर में आने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ डस्ट क्लाउट की क्लीनिंग कराई जाएगी। गैस की सप्लाई औऱ इलेक्ट्रिसिटी भी रीस्टोर कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *