WI सीरीज के लिए BCCI का बड़ा फैसला, बैकअप के तौर पर इन दो खिलाड़ियों को रखा गया
अगले महीने फरवरी के पहले सप्ताह से वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज शुरू हो रही है. जिसको लेकर BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने बैकअप के तौर पर दो खिलाड़ियों को रखा है. BCCI ने यह फैसला बढ़ते कोरोना के केस को लेकर लिया है.
ऑलराउंडर शाहरुख खान और उनके तमिलनाडु टीममेट आर साई किशोर को स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शाहरुख और साई किशोर दोनों ने तमिलनाडु के विजयी अभियान में एक बड़ी भूमिका निभाई है. COVID-19 के दौर में एहतियाती कदम उठाते हुए BCCI ने यह फैसला लिया है.
BCCI ने दी जानकारी
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘हां, शाहरुख और साई किशोर को विंडीज सीरीज के लिए स्टैंड बाई के तौर पर बुलाया गया है. वे टीम के मुख्य खिलाड़ियों के साथ बबल में प्रवेश करेंगे. सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में एकदिवसीय मैच के साथ होगी. इसके बाद बाकी दो एकदिवसीय मैचों का आयोजन भी इसी मैदान पर होगा. फिर कोलकाता में तीन T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.
दूसरी बार टीम से जुड़ेंगे साई किशोर
स्पिनर साई किशोर दूसरी बार टीम इंडिया के साथ जुड़ने जा रहे हैं. पिछले साल राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में श्रीलंका के दौरे के दौरान भी नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा रह चुके हैं. शाहरुख इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते मुख्य टीम में भी जगह बनाने के दावेदार थे.
आलराउंडर है शाहरुख
दूसरी ओर, शाहरुख ने भी कर्नाटक के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल प्रदेश खिलाफ फाइनल में भी 42 रनों का योगदान दिया था. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने दोनों को टीम में मौका दिया है, हालांकि सीरीज में खेलने का मौका उन्हें मिलेगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी.