चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपए और डीज़ल 5 रुपए मिलेगा सस्ता

चंडीगढ़: पंजाब मंत्रिमंडल ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रूपए औऱ 5 रूपए की कमी दर्ज करने का फैसला लिया है। नई कीमतें आज मध्यरात्रि से लागू होगी। जी हां आज पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यरात्री से पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीज़ल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मंत्रिमंडल के बैठक की अध्यक्षता करने के बाद ये फैसला लिया।
चन्नी सरकार ने पंजाब में पेट्रोल डीजल के दाम घटाए
गौरतलब है कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले यानी तीन नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को घटाने का एलान किया था। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की थी। सरकार के इस फैसले के बाद देश भर में पेट्रोल की कीमतों में 5.7 रुपए से 6.35 रुपए तक और डीजल की कीमतों में 11.16 रुपए से 12.88 रुपए तक की कटौती हुई थी।
बहरहाल, इसके बाद राज्य सरकारों से ये उम्मीद की जा रही थी कि वे भी अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करें। इस बाबत, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चन्नी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की अपील की थी।