UP News: भूपेंद्र चौधरी बन सकते हैं BJP अध्यक्ष, जानिए कैसा है उनका राजनीतिक सफर?
नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में भूपेंद्र चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि, बीते दिनों केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के बाद काफी अटकलें लगाई गई की शायद मौर्य इस पद की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन जब से भाजपा हाईकमान ने भूपेंद्र चौधरी को आजमगढ़ से दिल्ली बुलाया है तभी से यह तस्वीर साफ होती दिख रही है कि भूपेंद्र अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे। भूपेंद्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं और ये कयास लगाए जा रहे है कि इस मुलाकात के बाद ही आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जा सकता है। पश्चिमी यूपी के जाट समाज से आने वाले भूपेंद्र चौधरी के जरिए बीजेपी सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने का दांव चल सकती है।
आजमगढ़ से अचानक दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी
बुधवार को आजमगढ़ में आयुष मंत्री कृपा शंकर दयालु, कारागार मंत्री सुरेश राही और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी पहुंचे थे। तीनों मंत्रियों का आजमगढ़, बलिया और मऊ का दौरा था। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र चौधरी के पास दोपहर में दिल्ली से फोन आया। उसके बाद वह अपना कार्यक्रम बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। MLC भूपेंद्र चौधरी पश्चिम यूपी के मुरादाबाद से आते हैं। भूपेंद्र के बहाने भाजपा जाटों के गढ़ में खुद को मजबूत करना चाहती है। भूपेंद्र जिस जाट समुदाय से आते हैं, उसका वेस्ट यूपी की 25 सीटों पर प्रभाव है।
भूपेंद्र चौधरी का राजनीतिक सफर
भूपेंद्र चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के महेंद्री सिंकदरपुर गांव में साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई. इसके बाद मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की। वह आगे चलकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर 1991 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की। वह फिलहाल यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्हें 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था। वह बीजेपी के 2012 में पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे हैं। वहीं योगी-2.0 में भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश में दूसरी बार मंत्री बनाया गया।