Bharatpur: NEET परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 10 लाख में हुआ था सौदा, दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’

Bharatpur: NEET परीक्षा में फर्जीवाड़ा, 10 लाख में हुआ था सौदा, दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया 'मुन्ना भाई'

Share

Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर में नीट का एग्जाम के दौरान डमी कैंडिडेट को पकड़ा गया है. बता दें कि यह डमी कैंडिडेट 10 लाख रुपये में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए अन्य पांच लोग एग्जाम सेंटर के बाहर कार में बैठे थे.

10 लाख में हुआ था सौदा

वहीं नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में 3 मेडिकल स्टूडेंट अजमेर मेडीकल कॉलेज के है. 10 लाख में परीक्षा पास कराने के लिए सौदा तय हुआ था मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर की जगह डमी केंडीडेन्ट अभिषेक वैश्य थर्ड ईयर स्टूडेंट मल्टीपर्पज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षक को इस पर शक हुआ तो उसने मथुरागेट थाने के एएसआई शिवदयाल को बताया. एएसआई ने सजगता फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नीट परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

एएसपी अकलेश शर्मा ने बताया कि भरतपुर में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान एक एमबीबीएस स्टूडेंट डमी केंडीडेन्ट के रूप में परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया है। डमी केंडीडेन्ट की निशानदेही पर पुलिस ने मूल परीक्षार्थी सहित नकल कराने आये गिरोह के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए कुल 6 आरोपियों में से 3 मेडिकल कालेज अजमेर के एमबीबीएस के थर्ड ईयर के स्टूडेंट है। जो कि 10 लाख रुपए परीक्षा देने आए थे। मूल परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे डमी कैंडीडेट डॉक्टर अभिषेक ने इसके लिए 10 लाख में से 1 लाख एडवांस लिया था. उसने राहुल गुर्जर के स्थान पर ही परीक्षा फार्म भरते हुए अपनी बायोमेट्रिक पहचान नीट के फार्म में भरी थी।

दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था आरोपी

पकड़े गए आरोपियों में मूल परीक्षार्थी राहुल गुर्जर , डॉ रविकांत उर्फ रवि मीणा,डा अमित जाट,डॉक्टर अभिषेक ,दयाराम ,सुरेश नाम के आरोपी है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में डमी केंडीडेन्ट के रूप में परीक्षा में बैठने वाले डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि डॉक्टर रविकांत उर्फ रवि मीणा ने ही उनका सौदा तय कराया था। एएसपी अकलेश शर्मा का कहना है कि आरोपियों से डिटेल पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। इनके गिरोह में कौन कौन लोग शामिल है यह पूछताछ के बाद खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें- Aligarh: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *