Bharat Ratna 2024: 30 मार्च को इन हस्तियों को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित

Bharat Ratna 2024
Bharat Ratna 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 मार्च को अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान करने वाले पांच हस्तियों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. केंद्र सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व पीएम पीवी नरसिंह राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर, पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, भारत रत्न सम्मान समारोह का आयोजन 30 मार्च को ,सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा. कार्यक्रम में भारत रत्न सम्मान के लिए चयनित हस्तियों के परिवार जनों को भारत रत्न से जुड़े मेडल और प्रशस्ति पत्र सौंपा जाएगा. लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर अन्य चार विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है.
पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य को देखते हुए राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उनकी उपस्थिति की संभावना कम है। ऐसे में आडवाणी के लिए सम्मान भी उनके परिवार की ओर से लिए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-Manipur: मणिपुर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल 3.9 रही तीव्रता
Bharat Ratna: इन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व पीएम पीवी नरसिंह राव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर, पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया जाता है सम्मानित
‘भारत रत्न’ पुरस्कार में कोई धनराशि नहीं मिलती है. भारत रत्न सम्मान किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार व्यवसाय, पद, जाति, लिंग के भेदभाव के बिना दिया जाता है. भारत रत्न’ पुरस्कार में एक मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता है. यह पुरस्कार जिस भी व्यक्ति को दिया जाता है, उसे राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक सनद (प्रमाणपत्र) एवं एक पदक प्रदान किया जाता है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए