BGT : ‘टीम को सिर्फ सीरीज जीतने की कोशिश…’,सुनील गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा ?
BGT : न्यूजीलैंड ने भारत को 3 0 से हराया था। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। भारत ने लगातार दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। इस सीरीज से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा बयान आया है। यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने सुझाव दिया है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन अभी इसके लिए उम्मीदें रखना सही नहीं है. मुझे लगता है कि टीम को सिर्फ सीरीज जीतने की कोशिश करनी चाहिए, चाहे वह 1-0 हो, 2-0 हो या 3-1 हो. इससे टीम के प्रदर्शन में स्थिरता आएगी और फैंस भी टीम पर गर्व कर सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो भारतीय टीम की मजबूत स्थिति में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे। इससे पहले भारत विश्व कप के फाइनल में दो बार जगह बना चुका है। तीसरी बार भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाता है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
AAP की टीम डेराबस्सी ने चब्बेवाल विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार के हक में किया प्रचार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप