Punjab : तलवाड़ा के हर्षित का भारतीय नौसेना अकादमी में चयन, मंत्री अमन अरोड़ा ने दी बधाई

Best wishes by minister Aman Arora
Share

Best wishes by minister Aman Arora : महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एम.आर.एस.एफ.पी.आई.), मोहाली के एक और कैडेट, हर्षित चौधरी का भारतीय नौसेना अकादमी (आई.एन.ए.), एझिमाला, केरल में चयन हुआ है। हर्षित तलवाड़ा, जिला होशियारपुर का निवासी है.

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने चयनित कैडेट को बधाई देते हुए उसे प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की समृद्ध विरासत को दर्शाने के साथ-साथ कैडेट्स के समर्पण और योग्यता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि संस्थान के कुल 238 कैडेट्स ने विभिन्न रक्षा प्रशिक्षण अकादमियों में प्रवेश प्राप्त किया है. जिनमें से 160 कैडेट भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में कमीशंड अधिकारी बने हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कुशल और योग्य सैन्य लीडर तैयार करने के प्रति इस संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

‘15 कैडेट्स ने सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू किया पास’

अमन अरोड़ा ने बताया कि 15 कैडेट्स ने सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (एस.एस.बी.) का इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास कर लिया है और अब वे भारतीय सशस्त्र सेनाओं में कमीशंड अधिकारी बनने के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अपने जॉइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे हैं।

संस्थान के डायरेक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वी.एस.एम., ने कहा कि इस महीने में तकनीकी प्रवेश योजना और अन्य प्रविष्टियों के लिए 11 और कैडेट एस.एस.बी. इंटरव्यू देंगे। उन्होंने कहा कि यह संस्थान अपने कैडेट्स को सशस्त्र सेनाओं में शामिल होने के अवसरों के लिए पूरी तरह से तैयार करने के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट : अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *