BB16: तो क्या MC Stan हो गए घर से बाहर? सलमान खान ने पहले ही हफ्ते कंटेस्टेंट को दिया झटका

Bigg Boss 16 First Elimination: सबका पंसदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है। इस बार शो में काफी दमदार कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जो दर्शकों को फुल एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं। वहीं पहले हफ्ते जहां घरवालों ने अलग-अलग कारण बताते हुए साथी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया था जिसके बाद 5 घरवालों का नाम सामने आया था जो खतरे में थे वहीं शनिवार को एलिमिनेशन राउंड के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने इस सीजन का पहला झटका भी दे दिया।
तो क्या MC Stan हो गए घर से बाहर?
इस हफ्ते यानि जब पहले एलिमिनेशन ती बारी आई तो सभी काफी डर गए और उन्होंने सभी की धड़कनें बढ़ गईं लेकिन तभी सलमान ने बताया कि MC Stan घर से बाहर इस हफ्ते होने जा रहे हैं तो हर किसी को तगड़ा झटका लगा किसी को ऐसा होने की उम्मीद भी नहीं थी लिहाजा हर कोई हैरान रह गया लेकिन तभी शो के होस्ट ने सभी को एक और सरप्राइज देकर हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते कोई भी खबर से बेघर नहीं होगा।
सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट की लगाई क्लास
शो की शुरुआत होते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गई है। वहीं शनिवार के एपिसोड की शुरुआत काफी धमाकेदार रही क्योंकि शो के शुरु होते ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट की क्लास लगानी शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले अंकित को डांटा और बताया कि वो घर में बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहे हैं तो उन्हें खुद को काफी बदलने की जरूरत है। इसके बाद एक-एक कर वो हर कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों पर डांटते दिखे।