Basti: पांच माह के बच्चे के सनसनी खेज हत्या का खुलासा, मां ही निकली अपने दुधमुंहे बच्चे की कातिल

Basti: 05 माह के बच्चे की सनसनी खेज हत्या का खुलासा, मां ही निकली अपने दुधमुंहे बच्चे की कातिल

Share

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक मां इतनी क्रूर बन गई कि उसने अपने 5 महीने के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने घर में लगे पानी की टंकी में मासूम को डुबोकर मार डाला.

बस्ती जिले का है यह पूरा मामला

दरअसल, मां की ममता को शर्मशार करने वाला यह पूरा मामला बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार का है. जहां पर एक महिला ने ही अपने दूधमंहें बच्चे को मौत के घाट उतार डाला. बच्चे की हत्या की खबर लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चे के नाना ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

वहीं मासूम की हत्या के सम्बन्ध में बीते दिन 22 अप्रैल को मृतक बच्चे के नाना राज कुमार सोनी  की सूचना पर थाना हर्रैया में धारा 302 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. घटना के दिन पूरे परिवार के लोग मां के ऊपर आरोप लगा रहे थे और मां अन्य सभी के ऊपर आरोप लगा रही थी. मौत की गुत्थी एकदम उलझी हुई थी. कौन दोषी है यह कहना तत्काल संभव नहीं था.

Basti: पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार

इस सनसनी खेज घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस टीम लगा कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने को कहा था. जिसके बाद पुलिस ने गरूवार यानी 25 अप्रैल को दोपहर करीब 14.25 बजे पूछताछ के बाद और मिले सबूतों के आधार पर मृतक बच्चे की मां पिंकी सोनी को नियमानुसार गिरफ्तार किया है.

Basti: सीओ अशोह कुमार मिश्रा ने कही ये बात

घटना का खुलासा करते हुए सीओ हरैया अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक बच्चा कृष्णा उम्र 05 माह की अजीबो-गरीब तरीके से घर की छत पर रखे पानी की टंकी में डाल देने से मृत्यु के सम्बन्ध में खुलासे से यह पता चला की घटना के समय बच्चे की मां पिंकी व बच्चा कृष्णा ही घर पर मौजूद थे और कोई भी व्यक्ति घर में नहीं आया। घर में भूत-प्रेत और काली जी का रूप पिंकी में प्रवेश करने तथा बच्चे की मां पिंकी द्वारा कभी-कभी अजीब हरकत और व्यवहार करती थी।

जुर्म स्वीकार करते हुए पिंकी ने बच्चे को पानी की टंकी में डाल देने जिससे मृत्यु हो जाना बताया गया तथा घर में इस विकार को दूर करने के लिये पहले भी जंतर-मंतर से रोकने का प्रयास किया गया था। पिंकी द्वारा यह भी बताया गया कि कोई भयावह शक्ति उनके ऊपर प्रवेश कर जाती है। और मुझसे घटना हो गयी मुझे कुछ समझ नहीं आया।

रिपोर्ट- पवन वर्मा, बस्ती

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: BSP ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, रायबरेली से ठाकुर प्रसाद को बनाया उम्मीदवार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *