Basti : CM योगी बोले – ‘शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में पूर्वांचल समृद्ध…’

Share

Basti : सीएम योगी ने बस्ती में कर्मादेवी पीजी कॉलेज के 150 वें स्थापना दिवस पर शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बुधवार को कहा कि अपने आप को असहाय न महसूस करे बल्कि उसे खुद पर विश्वास हो कि वो अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। दुनिया आज आपका इंतजार कर रही है।

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल विकास पर ज्यादा ध्यान केंद्रीय किया गया है ताकि कोई भी नौजवान जब अपने संस्थान से विद्या ग्रहण करने के बाद निकले तो वो अपने आप को असहाय न महसूस करे बल्कि उसे खुद पर विश्वास हो कि वो अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। दुनिया आज आपका इंतजार कर रही है, लेकिन इसके लिए अच्छा होगा कि इन बच्चों को हम दुनिया की तमाम भाषाओं के बारे में सामान्य शिक्षा दें।

‘पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया’

उन्होंने कहा कि भारत की सभी भाषाएं हमारी विविधता का प्रतीक हैं। भाषा एक बहुत बड़ा माध्यम बन सकता है। तकनीक ने इसे और आसान कर दिया है। बस्ती को बस्ती कहूं, काको कहूं उजाड़’ की सोच में व्यापक बदलाव आया है। अब शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में पूर्वांचल समृद्ध हुआ है। पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया, आज निजी क्षेत्र में शिक्षा और हॉस्पिटल खुल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : Syria News : विद्रोहियों का कब्जा, बशर अल असद के शासन का हुआ अंत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *