Baramulla: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Baramulla: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एक जवान और एक पुलिस कर्मी के घायल होने की जानकारी मिल रही है। दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई।
आपको बता दें कि सोपोर के हादीपोरा इलाके में आतंकियों की गतिविधि देखी गई, जब सुरक्षाबलों और पुलिस को सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा – बंदी कर दी। इसके बाद इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सावधानी के तौर पर इस इलाके को बंद कर दिया गया, जब आतंकियों ने इस इलाके में सख्त घेरा – बंदी देखी तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
बांदीपोरा इलाके में हुई मुठभेड़
आपको बता दें कि बांदीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षाबलों को दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। आतंकियों को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। इस ड्रोन में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर आतंकी दिखाई दिया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप