Bank Merger: सरकारी बैंकों का होगा मर्जर! सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा

Bank Merger: सरकारी बैंकों का होगा मर्जर! सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा
Banks Merger: देश में एक बार फिर से बैंकों के मर्जर पर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आए एक डॉक्यूमेंट से चार बैंकों के मर्जर की खबरें आने लगी हैं। वहीं आपको बता दें, बैंकों के विलय के लिए अगला नंबर बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक और यूको बैंक का हो सकता है। वहीं संसदीय समिति अगले साल की शुरुआत में इन चारों बैंक से संभावित विलय पर चर्चा शुरू कर सकती है। इस विलय के बाद दो बड़े बैंक देश में सामने आएंगे।
चार बैंकों के नाम आए सामने
हालांकि रॉयटर्स ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों से 2 जनवरी, को सरकार वार्ता शुरू कर सकती है। इसके बाद 6 जनवरी, 2024 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया के विलय की संभावनाएं तलाशी जाएंगी यह बैठकें मुंबई और गोवा में होंगी
देश के महत्वपूर्ण वित्तीय संस्थानों को बुलाया गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लेटर के जरिए इन चारों बैंकों के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI), एलआईसी (LIC) के चेयरमैन, इरडा (IRDAI) और नाबार्ड को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही इस लेटर में न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ को भी बुलावा भेजा गया है।
2019 में भी बैंकों का हुआ था मर्जर
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2019 में देश के 10 सरकारी बैंकों का मर्जर किया था इस मेगा मर्जर के बाद 4 सरकारी बैंक सामने आए थे।
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar