Ban on Plastic : प्लास्टिक बैग और अतिक्रमण पर कार्यवाही, ट्रेडर्स एसोसिएशन ने किया विरोध
Ban on Plastic : मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस से लढौर बाजार तक कार्रवाई की गई। ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं पालिका कर्मचारियों ने दुकानदारों से अभद्रता भी की। जिसको लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बिना अधिकारी के कार्यवाई
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी नगर पालिका ने बिना व्यापारियों को सूचित किए मसूरी में प्लास्टिक बैग और अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से आग्रह किया गया था कि कार्रवाई करने से पहले व्यापारियों को समय दिया जाए, जिससे व्यापारियों को कार्यवाही को लेकर जागरूक किया जाए। मगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना अधिकारी के कर्मचारियों ने व्यापारियों पर कार्यवाही कर उत्पीड़न किया, जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कर्मचारी ने नहीं की अभद्रता
मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि मसूरी नगर पालिका द्वारा पिछले कई दिनों से प्लास्टिक बैग और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पालिका के किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई है। अगर कोई कर्मचारी अभद्रता करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मसूरी में प्लास्टिक बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे में कई लोग अभी भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। लोगों को अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिये गए है, मगर कई लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया है। अब पालिका प्रशासन इसे हटाने का काम कर रही है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand News : काउंसलिंग होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं, मामला निदेशालय में अटका
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप