Baliya: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये ठगी

Baliya: खबर बलिया (Baliya) से है। जहां विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये ठगी और धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के पड़ोसी और उसकी पत्नी ने पीड़ित के बेटे को विदेश मे नौकरी दिलाने झांसा देकर 11 लाख रुपये हड़प लिये।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जंगली मुहल्ला चौक इलाके का है। जहां रहने वाले एजाज अंसारी का आरोप है कि पड़ोस मे रहने वाले इरशाद आलम और उसकी पत्नी फिरदौस परवीन ने बेटे को विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर 11 लाख रुपये मांगे। उसने बेटे के बेहतर भविष्य के लिये उन्हे 8 लाख रुपये बैंक खाते मे ट्रांसफर किये। जबकि 3 लाख रुपये नकद दिये। लेकिन लम्बा अर्सा बीत जाने पर भी जब बेटे को नौकरी नही मिली, तो पीड़ित ने दोनो से पैसे वापस मांगे। दोनों ने पीड़ित को गाली गलौज देते हुये धमकी दी। जिसकी बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश मे जुटी हुई है मग़र आरोपी सऊदीया फरार हो गया हैं पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई हैं।
(बलिया से अनामिका पाल की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Kasganj: ईको स्पोर्ट कार में आग लगाते हुए का वीडियो वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप