Baisakhi 2024: बैसाखी पर सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा, सभी को दी बधाई व शुभकामनाएं

Baisakhi 2024:
Baisakhi 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैसाखी के अवसर पर नाका हिंडोला गुरुद्वारे में माथा टेका। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि नव ऊर्जा, नव उत्साह और नई फसल के स्वागत के प्रतीक पर्व बैसाखी की सभी सिख बंधुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आप सभी के जीवन में संपूर्णता और संपन्नता आए, अन्नदाता किसान समृद्ध हों, ईश्वर से यही कामना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव की पावन स्थली करतारपुर साहिब जाने के लिए कितनी तकलीफ होती थी, लेकिन उसे एक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का कार्य भी प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद हो पाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि जो सिख बंधुओं की कई दशकों की मांग थी कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबज़ादों की स्मृति को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर की तिथि को को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया। हम सब इसका अभिनंदन व्यक्त करते हैं, ये हमारे युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है कि देश और धर्म के लिए जो भी योगदान देगा, समाज उसके प्रति किसी भी रूप में नतमस्तक होगा।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: प्रार्थनाओं का दौर जारी, नरेन्द्र मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए किया जा रहा हवन-पूजन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप