Baanda: रील बनाने को लेकर युवक की गई जान, छत से उल्टा लटक कर बना रहा था इंस्टाग्राम पर रील

Share

Baanda: आज के युवा पर रील्स का बुखार कुछ इस हद चढ़ गया है कि वो इसके आगे खुद की जान की भी चिंता नहीं कर रहे हैं। कोई रेलवे प्लेटफॉर्म पर खतरनाक स्टंट करता है तो कोई बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए अपना रील बनवाता है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी इस तरह की बेवकूफी करते हुए लोगों के वीडियो देखे ही होंगे।

कभी- कभी तो रील्स बनाने का शौक जानलेवा बन जाता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बांदा से एक मामला सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स को रील बनाना भारी पड़ गया. जहां एक 17 वर्षीय किशोर का रील बनाते वक्त मौत हो गई.

दरअसल जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गांव खैरादा का रहने वाला 17 वर्षीय शिवम नाम का एक किशोर इंस्टाग्राम में रील का वीडियो बनाता था और वह गांव के ही एक जूनियर हाई स्कूल में की छत पर एक बड़ा सा पत्थर रखा था। जिस पर 15 अगस्त और 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया जाता था और वह शिवम अपने दो साथियों को लेकर के स्कूल की छत पर चढ़ जाता है और उसे पत्थर पर पैर फंसा कर वीडियो बनाता है।

Baanda: लेकिन तभी वह पत्थर अचानक टूटकर उसके सिर पर गिर जाता है। और उसकी वही दर्दनाक मौत हो जाती है उसके परिजनों को जब सूचना मिली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे और स्कूल से उसको बांदा जिला अस्पताल लेकर के आए जहां डॉक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Fatehpur: चिकन पॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में बच्चों को किया जा रहा जागरूक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें