Ayushmann Khurrana ने ‘ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस के लिए दर्शकों को किया धन्यवाद, बोले – उनका प्यार ही मेरा इनाम
Ayushmann Express Gratitude For Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद किया है। उनके लिए दर्शकों का फिल्म को इतना प्यार देना ही उनका इनाम है।
‘ड्रीम गर्ल’ की सक्सेस के बाद दर्शकों को बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार था। दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले दिन ही 10.69 करोड़ की ओपनिंग कलेक्शन के साथ इस फिल्म ने आयुष्मान खुराना को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। अपनी एक्टिंग के लिए मिल रहे इतने प्यार के लिए एक्टर ने सबको धन्यवाद दिया है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए और ड्रीम गर्ल 2 के शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर कमेंट करते हुए, आयुष्मान खुराना ने कहा, “मैं बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 की ओपनिंग से काफी खुश हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे करियर की बेस्ट ओपनिंग दी है। दर्शकों को सिनेमाघरों में लौटते हुए, साथ हँसते हुए और मेरी फिल्म, ड्रीम गर्ल 2 को एक्सपीरियंस करते देखना असलियत में दिल को छू लेने वाला है।
बात को जारी रखते हुए आयुष्मान ने कहा “इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देखकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे आशा है कि पॉजिटिव फीडबैक आता रहेगा और फिल्म आगे बढ़ती रहेगी। दर्शकों से मेरे काम की सराहना और प्यार देखना मेरा इनाम है।” आपको बता दे कि मूवी देखने के बाद हर कोई करम और पूजा के किरदार में आयुष्मान खुराना के बेशुमार एक्टिंग परफॉरमेंस की तारीफ कर रहा है।
रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार पर अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब तक फिल्म कुल 46.13 करोड़ की कमाई कर चुकी है। यही नहीं, उम्मीद है कि फिल्म को रक्षा बंधन की छुट्टी का भी खूब फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और Sunny Deol के बीच तकरार हुई खत्म! गदर 2 देखने से पहले किंग खान ने सनी पाजी को दी थी बधाई