Ayodhya: पाकिस्तान से आए 235 हिन्दूओं ने किया रामलला का दर्शन पूजन

Ayodhya: पाकिस्तान से आए 235 हिन्दूओं ने किया रामलला का दर्शन पूजन
Ayodhya: भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से देश और दुनिया के राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक 235 हिंदू रामलला के दरबार पहुंचे. जहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया और सरयू में स्नान किया. अयोध्या पहुंचे पाकिस्तान के हिंदू रामलला का दर्शन करके उत्साहित दिखे. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या और भारत की व्यवस्थाओं को लेकर के भी प्रश्नता व्यक्त की.
235 हिन्दुओं ने किया रामलला के दर्शन
दरअसल राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से ही पाकिस्तान के हिंदुओं में यह इच्छा थी कि रामलला का दर्शन करें. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सदानी दरबार की नेतृत्व में पंजाब के सिंध के 235 हिंदू रामलाल के दरबार पहुंचे. जहां पर वे रामलाल के दरबार में ढोल और नगाड़े पर जमकर थिरकें. साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए.
श्रद्धालुओं ने पीएम मोदी से किए ये निवेदन
अयोध्या पहुंचे राम भक्तों ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वीजा और पासपोर्ट की प्रक्रिया को इतना सरल और सस्ता किया जाए, ताकि पाकिस्तान समेत अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालु आसानी से अयोध्या पहुंच सके और रामलला का दर्शन कर सकें. अयोध्या में दर्शन पूजन के दरमियान पाकिस्तान के हिंदुओं ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई माहौल नहीं जैसा कि मीडिया या सोशल मीडिया में दिखाई देता है. हम लोग सहजता से रहते हैं. हालांकि महिलाओं को भारत में ज्यादा आजादी है. यहां पर रोक-टोक कम है और सुविधाएं यहां पर ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप