Advertisement

वॉट्सऐप ने शुरू किया अपना एक नया धमाकेदार फीचर, एक साथ 128 लोग कर सकेंगे बातचीत

Share
Advertisement

वॉट्सऐप ने अपना उत्कृष्ट फीटर वॉइस-चैट फीचर पेश किया है। अब यूजर इसकी मदद से 128 लोगों से ग्रुप कॉलिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप, मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग एप, ने वॉइस चैट फीचर शुरू किया है। कम्पनी ने यह फीचर बड़े समूहों में चैटिंग करने के लिए तैयार किया है ताकि अपने ग्राहक को बेहतर सेवा मिल सके। जिन वॉट्सऐप ग्रुपों में कम से कम 33 लोग और अधिकतम 128 लोग जुड़े होंगे, वे इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

Advertisement

जानकारी दे दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में इसे बीटा यूजर्स के लिए वॉइस-चैट फीचर रोल आउट किया था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड और ios यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एक तरह का वॉइस कॉलिंग फीचर है, इसकी मदद से वॉट्सऐप ग्रुप में आसानी से लोग आपस में बेहतर ढंग से कम्युनिकेट कर सकेंगे।

उपयोगकर्ता पर विशेष ध्यान

अब आप सोच रहे होंगे कि इस फीचर से ऐसे लोग भी परेशान होंगे जो कॉल में रुचि नहीं रखते हैं। WhatsApp ने भी इसे देखा है। WhatsApp ने खास ध्यान रखा है कि इस फीचर की मदद से होने वाले कॉल में जो लोग इंट्रस्टेड नहीं हैं, वे परेशान न हों। इसलिए अब सभी को ग्रुप कॉल में रिंग करने की बजाय, कुछ लोगों को पुश नोटिफिकेशन मिलेगा।

कैसे ये फीचर काम करेगा?

इस सुविधा का उपयोग करके, कोई भी व्यक्ति ग्रुप वॉइस चैट में किसी भी समय भाग ले सकता है और ग्रुप चैट में अन्य सभी को कॉल करके अपनी बात कहना शुरू कर सकता है। याद रखें कि अगर वॉइस चैट 60 मिनट तक खाली रहती है, तो कॉल स्वचालित रूप से खत्म हो जाएगा. हालांकि, कोई भी व्यक्ति किसी भी समय एक नई वॉइस चैट शुरू कर सकता है। यूजर्स को टॉप में ग्रुप कॉल का नियंत्रण दिखेगा। यूजर को इस फीचर में कॉलिंग के दौरान फोटो या टेक्स्ट मैसेज भेजने का भी विकल्प मिलेगा। कॉलिंग करते समय यूजर व्यक्तिगत बातचीत भी कर सकते हैं। यूजर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये वॉयस चैट पूरी तरह से सुरक्षित होंगे।

कैसे शुरू करें वॉइस चैट?

वॉट्सऐप पर वॉइस चैट शुरू करने के लिए ग्रुप चैट को ओपेन करें।

अब स्क्रीन के दाएं कोने में न्यू वेवफॉर्म बैनर ऑप्शन पर जाएं।
वॉइस चैट शुरू करने के लिए ‘स्टार्ट वॉयस चैट’ पर टैप करें।
अगर वॉइस चैट बीच में छोड़ना चाहते हैं, तो X आइकन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में टेस्ला फैक्ट्री पहुंचे पीयूष गोयल, Elon Musk ने इस बात के लिए मांगी माफी, जानिए वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *