Advertisement

Renault Duster 2024 में मिलेंगे ये फीचर्स, Dacia Bigster से लिया डिजाइन

Share
Advertisement

इस साल के अंत में न्यू-जेनरेशन रेनो डस्टर (Renault Duster 2024) का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है। वहीं भारत में इसका लॉन्च 2025 में हो सकता है। इसका साथ ही निसान नई डस्टर पर बेस्ड 5 और 7-सीटर SUV भी लाएगी, लेकिन इन मॉडलों में अलग-अलग डिज़ाइन, इंटीरियर बिट्स और फीचर्स होने की संभावना है। अपकमिंग Renault, Nissan 7-सीटर SUVs को CMF-B प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। नई डस्टर का डिजाइन डेसिया बिगस्टर से लिया गया है।

Advertisement

Renault Duster 2024 के बारे में पढ़ें ये खास फीचर्स

अगर कार के फीचर्स और लुक्स की बात करें तो, SUV में पतले एलईडी हेडलैंप, फ्रंट ग्रिल, शानदार बम्पर और बॉक्सी बोनट की सुविधा होने की संभावना है। इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में बोल्ड क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च, डोर पिलर्स इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और ट्रंक लिड के साथ बिगस्टर के जैसे वाई-शेप टेललैंप्स भी शामिल हो सकते हैं।

Duster में मिलेंगे से इंजन ऑप्शन

आपको बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 3rd जेन की रेनॉल्ट डस्टर (और इसके निसान वेरिएंट) को दो पेट्रोल इंजन – 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरल एसपीरेडिट और 1.5L टर्बो GDi के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, SUV FWD या AWD सिस्टम के साथ हो सकती है। FWD ड्राइवट्रेन सेटअप केवल निचले ट्रिम्स पर उपलब्ध हो सकता है और उच्च वेरिएंट विशेष रूप से AWD सिस्टम के साथ पेश किए जा सकते हैं। डस्टर का नया वर्जन पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा और ज्यादा जगह वाला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें