Advertisement

Mahindra Bolero गाड़ी है या बवाल, सरपट दौड़ने को हो रही तैयार! इन फीचर्स से होगी लैस

New Mahindra Bolero India Launch price and specifications details in hindi
Share

New Mahindra Bolero Launching in india

Advertisement

SUV कार को लेकर मार्केट में इस समय काफी अधिक डिमांड देकने को मिल रही है। अगर आप भी एक ऐसी ही कार की तलाश कर रहे हैं जो फीचर्स में तो अद्भुत हैं लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। जल्द ही आपकी इसी तलाश पर विराम लगने वाला है।

Advertisement

Mahindra Bolero

ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक महिंद्रा की बोलेरो की डिमांड काफी अधिक देखने को मिलती है। SUV कार में बोलेरो का नाम ना हो ऐसा शायद ही हो सकता है। साल 2000 में इस शानदार कार को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया था। मार्केट में इसे 23 साल हो चुके हैं। स बीच इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है और एक बार फिर ये SUV नए अवतार में आने वाली है। इस अपडेट में कंपनी ने काफी कुछ खास इस कार के साथ जोड़ा है।

Mahindra Bolero में क्या कुछ है खास

इस अपकमिंग कार में मिलने वाली खासियत की बात की जाए तो बता दें कि इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। U171 कोडनेम इस कार को दिया जा रहा है। आधिकारीक तौर पर फिलहाल फीचर्स की जानकारी को कंपनी की ओर से साझा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी इसे मार्केट में नए डिजाइन और अद्भुत फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि इस SUV को कई सारे सिटिंग ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा।

इतने खास होंगे इस कार के फीचर्स

इस कार के फीचर्स की बात चल ही रही है तो बता दें कि कंपनी की यह अपकमिंग कार 5 सीटर कार होने वाली है।जिसकी लम्बाई 4 मीटर से कम होगी। अपकमिंग मॉडल इस समय मार्केट में मौजूद बोलेरो और बोलेरो नियो को रिप्लेस करने के लिए ही पेश किया जा रहा है। इसके अलावा एक थ्री-रो मॉडल भी होगा जो 7-सीटर ऑप्शन में आने वाला है। बता दें कि इसे महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम से लाया जा सकता है।

सेफ्टी में भी है दम

सुरक्षा के लिहाज से भी यह शानदार कार काफी कारगर साबित होने वाली है।  Bharat NCAP की ओर से इस अपकमिंग कार को क्रैश टेस्ट में अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिले हैं। बताया जा रहा है कि कुछ खास सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। कंपनी मार्केट में इसी कार के 9 सीटर मॉडल को भी लॉन्च कर पेश कर सकती है। इस मॉडल की सीधी टक्कर  सिटीलाइन MUV  से होने वाली है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/lava-storm-5g-launching-in-india-date-price-and-specifications-details-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *