Advertisement

Gadkari In Zero Mile Samvad: ‘जब तक मैं मंत्री हूं, देश में नहीं आने दूंगा ड्राइवरलैस कार’

Share
Advertisement

Gadkari In Zero Mile Samvad: दुनिया में कई जगहों पर बिना चालक वाली कारों का परीक्षण किया जा रहा है। गूगल समेत कई दिग्गज कंपनियां इस पर काम कर रही हैं कि कैसे ड्राइवरलेस कारें सड़कों पर उतारी जाएं, लेकिन भारत के परिवहन मंत्री साफ कर दिया है कि वह इसे देश में नहीं आने देंगे। देश में बिना चालक वाली यानी ड्राइवरलैस कारों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कह दिया है कि वह कभी इसकी अनुमति नहीं देंगे।

Advertisement

Gadkari In Zero Mile Samvad: नौकरियां जाने का खतरा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दृढ़ता से भारत में चालक रहित कारों की शुरुआत के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया। उन्होंने चालकों की नौकरी के नुकसान के बारे में चिंता व्यक्त की। 

Gadkari In Zero Mile Samvad में बोले मंत्री

जीरो माइल संवाद में बोलते हुए गडकरी ने कहा, ‘मुझसे कई बार बिना चालक वाली कारों के बारे में पूछा जाता है। तब मैं कहता हूं कि जब तक मैं परिवहन मंत्री हूं, तब तक आप भूल जाएं।’

चीन में विनिर्माण स्वीकार्य नहीं

गडकरी ने कहा, ‘ मैं बिना चालक वाली कार को भारत में कभी नहीं आने दूंगा क्योंकि इससे कई लोगों की नौकरियां चली जाएंगी और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टेस्ला का भारत में स्वागत है, लेकिन भारत में बिक्री के लिए चीन में विनिर्माण स्वीकार्य नहीं है।

बिना चालक वाली कारों का परीक्षण

आपको बता दें, दुनिया में कई जगहों पर बिना चालक वाली कारों का परीक्षण किया जा रहा है। गूगल समेत कई दिग्गज कंपनियां इस पर काम कर रही हैं कि कैसे ड्राइवरलेस कारें सड़कों पर उतारी जाएं। माना जा रहा है कि ऐसा करने से आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें-अमेरिका के ताज़ा Poll Survey में Donald Trump की बढ़त उड़ा सकती है President Biden की नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *